spot_img

प्रेमिका ने बात करना बंद किया तो नाराज प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी

HomeCHHATTISGARHप्रेमिका ने बात करना बंद किया तो नाराज प्रेमी ने पेट्रोल डालकर...

जगदलपुर। युवती के फोन न उठाने से नाराज युवक ने उसे पेट्रोल छिड़कर (JAGDALPUR NEWS) आग लगा दी। बाद में उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। दोनों को 40 फीसदी जली अवस्था में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: विधायक ने सरकारी अफसर का कॉलर पकड़ा, स्कूल प्रोग्राम में देर से बुलाए जाने से नाराज थे

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है। युवती धरमपुरा के आदिवासी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। युवक भी पहले साथ ही में पढ़ता था। दोनों के बीच कुछ दिनों पहले (JAGDALPUR NEWS)  ही बातचीत शुरू हुई थी, बाद में युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी। फिर मंगलवार को युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया। जिस पर युवक अपने दोस्त की बाइक लेकर उसे लेने हॉस्टल पहुंचा। दोनों बस्तर के जंगल गए और बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने दोस्त से पेट्रोल मंगवाकर युवती पर छिड़क दिया और आग लगा दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया।

दोनों की आग खुद ही बुझाई

युवती और खुद को आग लगाने के बाद युवक (JAGDALPUR NEWS)  ने दोनों की आग खुद ही बुझाई और एक दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी। दोनों घायलों को मेकाज लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही युवक व युवती के परिजन मेकाज पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों करीब 30 से 40 प्रतिशत जले हैं। दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।