रायपुर : 14 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने वाला अधेड़ पड़ोसी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजधानी के पंडरी इलाके के मोवा थाने का है, जहां पर मोवा इलाके में रहने वाली नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उसके अधेड़ 40 वर्षीय पड़ोसी संतोष साहू ने दुष्कर्म किया था।
भइया जी ये भी देखिये –छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का समावेशी विकास पर जनता से बातचीत
घटना 7 महीने पहले की है लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई और इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को चली। परिवार वालों ने जब टेस्ट करवाया तो लड़की गर्भवती पाई गई जिसके बाद मोवा थाने में शिकायत की गई और 15 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ जबरिया दुष्कर्म करने के आरोप में मोवा पुलिस ने लड़की के पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया है।