बिलासपुर। बिलासपुर के सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र (BILASPUR NEWS) में रहने वाली महिला पटवारी से शातिर ठगों ने ऑनलाइन ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली। पीडि़ता ने मामलें की शिकायत पुलिस में की है। ठगों ने पटवारी से किराएदार बनकर संपर्क किया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
भैयाजी यह भी देखे: BJP प्रदेश प्रभारी माथुर आज से प्रदेश में रहेंगे चार दिन के प्रवास पर
कोतवाली पुलिस ने बताया, कि पवटवारी आकांक्षा मिश्रा (BILASPUR NEWS) ने नेहरू नगर में बने अपने मकान को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन जारी किया था। इसे देखकर विकास पटेल का नाम का युवक ने मकान को किराए पर लेने महिला पटवारी से संपर्क किया। विकास ने खुद को फौजी बताया और सकरी के बटालियन में काम करने की बात कही।
उसके बाद महिला पटवारी और उसके बीच मकान किराए (BILASPUR NEWS) पर देने की बात तय हो गई। विकास ने महिला के मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल फोन पे पर एक रुपए डाला और जल्द ही आगे की तय रकम देने की बात हुई। लेकिन कुछ दिन बाद बातों ही बातों में विकास ने महिला पटवारी आकांक्षा मिश्रा से 2 लाख 58 हजार की लेकर इसकी ठगी कर ली। मामले में विकास के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।