स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2020 में के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई तो प्लेऑफ से पहले ही आउट हो चुकी है। वहीं कोलकाता के पास उम्मीद अब भी बरक़रार है।
The Dubai International Cricket Stadium will host Match 49 of #Dream11IPL when @ChennaiIPL will take on @KKRiders today.
Preview by @ameyatilak https://t.co/N4LIrqPm2x #CSKvKKR pic.twitter.com/Bd6MGhr05H
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
लिहाज़ा आज एक मैच हर हाल में कोलकाता को जितना ही होगा। पॉइंट टेबल के मुताबिक 12 मैचों में जीत और हार के आंकड़ें छह-छह के रहे है। टीम के पास 12 अंक है और टेबल में कोलकाता का पांचवा स्थान है। प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए कोलकाता के पास दो मैच बचे हैं, जिसे जितना बेहद ज़रूरी है।
#MumbaiIndians get to 16 points in the Points Table after Match 48 of #Dream11IPL pic.twitter.com/5DR2PY00VD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020
टीमें (संभावित)
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
A sight that every bowler loves to see! 😍@chakaravarthy29 got the talisman castled the last time we faced CSK. Can he bring on his magic tonight as well?#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #CSKvKKR pic.twitter.com/RXAZDuUqgQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 29, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह. धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।