रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में जल्द ही एक (RAIPUR NEWS) माडल राशन दुकान शुरू होगी। इसमें चावल, शक्कर, चना के अलावा भी अन्य जरूरी चीजें भी मिलेंगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किया है।
भैयाजी यह भी देखे: रायपुर पहुंचे RSS के सदस्य राममाधव, साहित्य परब 2022 में होंगे शामिल
माडल उचित मूल्य राशन दुकानों में बिक्री के अलावा बैंकिंग पत्र-व्यवहार आदि की सुविधा भी मिलेगी। खाद्य विभाग के संचालक सत्यनारायण राठौर ने बैठक में कहा कि नवंबर की राशन सामग्री का भंडारण समय पर करने के साथ ही बची सामग्री की गणना सभी जिलों द्वारा पूर्ण कर ली जाए।
भैयाजी यह भी देखे: शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से, 29 दिसंबर तक चलेगा संसद सत्र
खाद्य विभाग ने निर्देश में कहा कि राशनकार्डों में आधार सीडिंग के (RAIPUR NEWS) लिए शेष सदस्यों की कार्यवाही नवंबर में पूर्ण की जाए। नवीन जिलों में प्रोग्रामर और कंप्यूटर आपरेटर की व्यवस्था की जाए। उचित मूल्य दुकानों के संचालन को आर्थिक रूप से अधिक लाभदायक बनाए जाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, दूरसंचार विभाग, आयल कंपनियों और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा दिए गए सुझाव अनुसार नवीन योजनाएं उचित मूल्य दुकानों में लागू की जाएं।
माडल राशन दुकानें शुरू करने के निर्देश
खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने खाद्य अधिकारियों को राज्य के हर जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से माडल राशन दुकानें शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नवीन धान खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। सभी जिलों में राइस मिलों के पंजीयन का कार्य पूर्ण कर धान का उठाव तेजी से किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कस्टम मिलिंग और विभाग के अन्य मुद्दों पर विस्तृत प्रशिक्षण भी अधिकारियों को इस मौके पर दिया गया।