एंटरटेनमेंट. बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरिज़ (SERIES) के सीजन वन को दर्शको ने खूब पसंद किया था, जिस वजह से प्रकाश झा के निर्देशन में बनी ये सीरिज़ के दूसरे भाग का भी बड़ी बेसब्री से दर्शकों को इंतज़ार था. तो अब वहीँ सीजन टू का ट्रेलर भी आ गया है और 11 नवम्बर को ये सीरिज़(SERIES) रिलीज़ होने वाली है. बॉबी देओल के निगेटिव रोल वाली वेब सीरीज (SERIES)’आश्रम’ के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज के दूसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम का दूसरा पार्ट 11 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा। सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला का निगेटिव किरदार निभाया है
Rakshak ya Bhakshak?
Paavan ya Paapi?
Kya hai Kashipur waale Baba Nirala ka asli roop?
Hoga khulasa 11-11-2020 ko #AashramChapter2 sirf @mxplayer par.#MXPlayer #MXOriginalSeries@prakashjha27 @AaditiPohankar @IamRoySanyal @DarshanKumaar @anupria_goenka @AdhyayanSsuman @iamtridha pic.twitter.com/8pGVP5QSi2— Bobby Deol (@thedeol) October 29, 2020
प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी ‘आश्रम’ उनकी पहली वेब सीरीज है। इसमें बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज का पहला पार्ट अगस्त में रिलीज किया गया था।
Overwhelmed with the love and affection showered on me!! 🙏🏻 This acceptance and appreciation will be my most cherished reward … love you all … Excited for more to come… love love love ❤️#ClassOf83 #Aashram pic.twitter.com/5Z4xyW626d
— Bobby Deol (@thedeol) September 1, 2020
।