रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पार्टी का प्रचार करने पहुचेंगे।
शिवराज के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन, अजय जमवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल समेत 40 नेताओं के नाम शामिल है। ये तमाम दिग्गज भानुप्रतापपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर पहुंचेंगे।