spot_img

राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर की टिप्पणी, ठाणे में केस दर्ज

HomeNATIONALराहुल गांधी ने वीर सावरकर पर की टिप्पणी, ठाणे में केस दर्ज

मुंबई। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर बयान दिया। अब इस पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है।

ताजा खबर यह है कि वीर सावरकर बयान देने पर राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस किसी भी वक्त हरकत में आ सकती है। यदि राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की गई तो भारत जोड़ो यात्रा के बीच बड़ा हंगामा हो सकता है। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की थी। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ पहुंचा “लम्पी स्किन डिसीज” बेमेतरा में चार मामलों की हुई पुष्टि

बीजेपी ने इसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान बताया

राहुल गांधी (RAHUL GANDHI)  के इस बयान पर भाजपा भड़क गई। पार्टी ने इसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान बताया। पूरे मामले में खास बात यह भी है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस का साथ लेने वाले उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के बयान का विरोध किया। अब शिवसेना के एक धड़े की अगुवाई कर रहे उद्धव ने राहुल गांधी का बयान सामने आने के बाद कहा, उनकी पार्टी वीर सावरकर का बहुत सम्मान करती है और इस विषय पर राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया हो। भाजपा जहां वीर सावरकर को अपना आदर्श मानती है, वहां कांग्रेस और राहुल गांधी उनका अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।