दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू सहित हमीरपुर के कुछ हिस्सों में बुधवार रात भूकंप (EARTHQUAKE) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिले का जोगेंद्रनगर रहा। भूकंप रात करीब साढ़े 9 बजे आया।
हिमाचल प्रदेश सिसमिक जोन में आता है। ऐसे में अचानक सब कुछ हिलता देखकर लोग डर गए। हालांकि झटके हल्के होने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। गाड़ियां सड़कों पर रू़क गईं। लंबी लाइनें लग गईं।
भैयाजी यह भी देखे: जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल की जेल, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
भूकंप के झटके 5 सेकेंड तक महसूस हुए
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके लगभग 5 सेकेंड तक (EARTHQUAKE) महसूस किए गए। मंडी सहित कुल्लू जिले के अधिकतर इलाकों और जोगेंद्रनगर से लगते क्षेत्रों में इसका प्रभाव ज्यादा रहा। भूकंप के कारण लोगों के घरों में कहीं पंखे हिलने लगे। वहीं, कुछ घरों के बर्तन और दीवारों पर लगी तस्वीरें भी हिल गईं।
दिल्ली-NCR में फिर भूकंप, तीव्रता 5.4 दर्ज
दिल्ली-NCR में बीते शनिवार को भूकंप के झटके (EARTHQUAKE) महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज की गई थी। इसका केंद्र नेपाल था। इससे पहले मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र भी नेपाल में था।
साढ़े तीन घंटे पहले उत्तराखंड में हिली थी जमीन
उत्तराखंड में भी शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे।
भारत के 5 राज्यों में झटके
पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटके दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में महसूस किए गए थे। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। इसका केंद्र नेपाल के ही मनिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था। यहां दोती जिले में घर गिरने से 6 लोगों की जान चली गई थी।