spot_img

गांजा तस्करी की थी सूचना, हाथ लगी महंगी और ब्रांडेड शराब की बोतलें…जप्त

HomeCHHATTISGARHBILASPURगांजा तस्करी की थी सूचना, हाथ लगी महंगी और ब्रांडेड शराब की...

 

बिलासपुर। ट्रेन में गांजा की तस्करी की मुखबिरी पर हुई कार्यवाही में एक अंतरराज्यीय तस्कर दबोचा गया।
बिलासपुर में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हिराकुंड एक्सप्रेस से ब्रांडेड शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एक लाख रूपए से अधिक की शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

दरअसल ट्रेनों में गांजा तस्करी लगातार हो रही है, आज की कार्यवाही में भी गांजा तस्करी का ही इनपुट मिला था। लेकिन गांजा की बजाए शराब का भी अवैध ढंग से परिवहन होने की बात इस कार्यवाही से पुष्ट होती है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हीराकुंड एक्सप्रेस में बताए गए संदिग्ध लोगों की तलाश में पहुँची। जिनके सामानों की तलाशी के दौरान दो लोगों के पास से ब्रांडेड 30 बोतल शराब जब्त की है। जिनकी अनुमानित की कीमत एक लाख 75 हजार रूपये आंकी है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

मामला सोमवार सुबह का है। अमृतसर से विशाखापत्तम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में शराब तस्करी की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी सतर्क हो गई और मुखबिर से पूरी जानकारी खंगालने के बाद ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का इंतजार करने लगी। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पकड़ने की तैयार की। कुछ स्टाफ ट्रेन की दूसरी तरफ खड़े हो गए। वहीं कुछ प्लेटफार्म में सतर्क हो गए। ताकि वह भाग न सके।