भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार आदिवासी जिले के बोईपारीगुडा प्रखंड के रामगिरि वन क्षेत्र में करीब 15-20 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और बीएसएफ के जवान गुरुवार रात से इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।
डीआईजी (दक्षिण पश्चिम) पंडित राजेश उत्तमराव ने कहा, ऑपरेशन के दौरान, माओवादियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने माओवादियों पर गोलियां चलाईं। सुबह सुरक्षा बलों को दो माओवादियों के शव मिले।
उन्होंने कहा, गुरुवार रात करीब 15 मिनट तक गोलीबारी हुई। सुबह तलाशी अभियान के दौरान दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। मृतक माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।उन्होंने कहा, माओवादी कैंप से एक टिफिन बम, तीन देसी पिस्टल के साथ भारी मात्रा में गांजा और अन्य सामग्री जब्त की गई है।