कोरबा। बेहोशी की अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाई (KORBA NEWS) गई एक महिला के साथ ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने हैवानियत की। उसने होश में लाने के लिए बेहोशी की अवस्था में उसके बाल खींच कर कई तमाचे जड़े। अब यह वीडियो प्रसारित हो रहा।
भैयाजी यह भी देखे: पूर्व सांसद JAYA PRADA के खिलाफ गैरजमानती वारंट, बैंरग लौटी पुलिस
मेडिकल कालेज के डीन ने डाक्टर को नोटिस जारी कर मामले की जांच किए जाने की बात कही है। सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे (KORBA NEWS) रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गेरवानी निवासी जनकराम मंझवार की पत्नी सुखमति बाई 56 वर्ष की अचानक तबियत खराब हो गई। किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर जनकराम व उसका पुत्र श्याम कुमार उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे।
उस वक्त ड्यूटी पर डॉक्टर गणेश कंवर मौजूद थे। बताया (KORBA NEWS) जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ। स्वजन कुछ राहत महसूस करते, इसके पहले डॉक्टर कंवर ने शराब पीने की बात कहते हुए महिला के बाल खींचना शुरू कर दिया। यहीं नहीं उन्होंने स्टेचर में लेटी महिला के गाल में कई थप्पड़ भी जड़ दिए। पीड़िता के बेटे श्याम का आरोप है कि डॉक्टर कवर नशे की अवस्था में थे।