spot_img

सुकमा में बनाए गए 10 नए मतदान केंद्र, 1 केंद्र किया गया विलोपित

HomeCHHATTISGARHBASTARसुकमा में बनाए गए 10 नए मतदान केंद्र, 1 केंद्र किया गया...

 

सुकमा। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में नये मतदान केंद्र बनाने विलोपित करने, भवन परिवर्तन, अनुभाग परिवर्तन के तहत् जिला सुकमा के अंतर्गत विधानसभा क्रमांक-90 कोन्टा में 10 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं व 1 मतदान केन्द्र विलोपित किया गया है, जिसके उपरांत मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।

पूर्व में जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-90 कोन्टा में कुल 222 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-86 जगदलपुर में 5 मतदान केन्द्र व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-87 चित्रकोट में 16 मतदान केन्द्र इस प्रकार कुल 243 मतदान केन्द्र थे। अब अंतिम प्रकाशन उपरांत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-90 कोन्टा में मतदान केन्द्र बढ़कर 231 व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-86 जगदलपुर में 5 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-87 चित्रकोट में 16 इस प्रकार कुल 252 मतदान केन्द्र हो गये हैं।

10 नये मतदान केन्द्रों में गुफड़ी, फुलबगड़ी (दामापारा), तारलागुड़ा, चिचोरगुड़ा, पातर सुकमा, तुमकपाल, मुलागुड़ा, मेहता, रेगड़गट्टा, दरभागुड़ा शामिल हैं। वहीं एक मतदान केन्द्र जीरमपाल (पखनागुड़ा) को विलोपित कर जीरमपाल (पटेलपारा) में शामिल किया गया है।
9 नवम्बर से निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन, नाम हटाये जाने व स्थानांतरण हेतु कमशः फार्म 6,7,8 के माध्यम से महीने भर फार्म ऑफलाईन व ऑनलाईन प्राप्त किये जायेंगे।