रायपुर। भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद हैं। इस बैठक में भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगाकर, पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा।
भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी जो कि दिवंगत नेता मनोज मंडावी की धर्मपत्नी है, उनका टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। समिति की बैठक में भी केवल उनके एक सिंगल नाम पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान तक यह बात पहुंचाई जाएगी। जिसके बाद एआईसीसी मुख्यालय से देश भर में हो रहे उपचुनाव के लिए एक साथ प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।