spot_img

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में  22 हज़ार केस एक्टिव, आज मिले 1929 नए मरीज़…

HomeCHHATTISGARHकोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में  22 हज़ार केस एक्टिव, आज मिले 1929...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1929 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 9 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 22,167 है।
प्रदेशभर में आज 1271 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

                आज मिले कुल 1929 मरीजों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,81,583 हो गई है। इनमें से 157480 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है।

ये है संभागवार आंकड़े
संभाग वार अगर आंकड़ों को देखे तो दुर्ग संभाग के दुर्ग में जिले 79, राजनांदगांव में 115, बालोद में 83, बेमेतरा में 49 और कवर्धा में 56 नए मरीज़ मिले है।
ऐसे ही रायपुर संभाग के जिलों में रायपुर से 185, धमतरी में 75, बलौदाबाजार में 50, महासमुन्द में 65 और गरियाबंद में 30 पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।

इधर बिलासपुर संभाग के बिलासपुर में 134, रायगढ़ में 235, कोरबा में 64, जांजगीर चाम्पा में 202, मुंगेली में 50 और नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2 मरीज़ों की कोरोना संक्रिमत होने की पुष्टि हुई है।
वहीं प्रदेश के सरगुजा संभाग के सरगुजा में जिले में 60, कोरिया में 39, सूरजपुर में 35, बलरामपुर में 22 और जशपुर में 26 नए मामलें आज दर्ज हुए है।
 छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से के बस्तर संभाग के जिलों में बस्तर से 43, कोंडागांव में 70, दंतेवाड़ा में 45, सुकमा में 56, कांकेर में 39, नारायणपुर में 2 और बीजापुर में 16 नए कोरोना संक्रिमत मरीज़ों की पहचान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है।