spot_img

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज की बचाई जान, 85 साल के बुजुर्ग को मिली नई जिंदगी

HomeCHHATTISGARHग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज की बचाई जान, 85 साल के बुजुर्ग को...

भिलाई। भिलाई की ट्रैफिक पुलिस (BHILAI NEWS) ने डॉक्टरों के कहने पर एक 85 वर्षीय मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर उसकी जान बचाने का काम किया है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कार्डियक पेशेंट को रायपुर रेफर किया था। उसकी हालत काफी क्रिटिकल थी। इस पर अस्पताल के डॉक्ट्ररों ने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से मदद मांगी। ट्रैफिक डीएसपी ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया। रायपुर पहुंचने में डेढ़ घंटे लगते हैं ऐसे में मरीज को 45 मिनट में पहुंचाया गया और उसकी जान बच गई।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज की बचाई जान, 85 साल के बुजुर्ग को मिली नई जिंदगी

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि शनिवार शाम उनके पास सेक्टर 9 हॉस्पिटल से फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनके यहां हुडको निवासी लीला पाण्डेय (85 साल) भर्ती है। कार्डियक मरीज होने के साथ ही उसकी हालत काफी क्रिटिकल है। इसलिए उसे जल्द से जल्द नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाना जरूरी है। यदि जरा भी देर हुई तो उसकी जान जा सकती है।

ट्रैफिक डीएसपी (BHILAI NEWS)  ने तुरंत इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया। एक पायलेट को एम्बुलेंस के साथ आगे-आगे भेजा। इसके साथ ही खुर्सीपार, भिलाई तीन, कुम्हारी, चरोदा में जगह-जगह पाइंट तैयार करवाए गए। इन पाइंट में लगी ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस के आगे कोई भी ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं आने दी। रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने बेहतर काम किया। इस तरह मरीज डेढ़ घंटे की जगह मात्र 45 मिनट में रायपुर अस्पताल पहुंच गया।

ओवर ब्रिज बन जाने से नहीं होगी जाम की समस्या

रायपुर में टाटीबंध (BHILAI NEWS)  से लेकर कुम्हारी, भिलाई तीन, पॉवर हाउस और सुपेला में ओवर ब्रिज बन रहा है। ये सभी ओवर ब्रिज लगभग बनकर तैयार हैं। इनके बन जाने से रायपुर से भिलाई का रास्ता महज आधे घंटे से लेकर 45 मिनट का रह जाएगा। ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने के लिए केवल शहरी क्षेत्र में ही रास्ता क्लीयर कराने की जरूरत पड़ेगी।