spot_img

पशु तस्करी मामला: TMC नेता मंडल की बेटी से ED करेगी पूछताछ

HomeNATIONALपशु तस्करी मामला: TMC नेता मंडल की बेटी से ED करेगी पूछताछ

दिल्ली। पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। ईडी के सवालो का जवाब देने के लिए सुकन्या मंडल (SUKANYA MANDAL) ईडी मुख्यालय पहुंची है। आपको बता दे, कि पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था। अनुब्रत टीएमसी के बीरभूमि के जिलाध्यक्ष हैं। सीबीआई ने अनुब्रत पर सीमापार पशुओं के कथित अवैध व्यापार मामले में शिकंजा कसा है।

भैयाजी ये भी देखें : राजधानी की हवा दम घुटने वाली, AQI 400 के पार, बिगड़ रहे हालात

21 सितंबर 2020 को केस दर्ज किया था

सीबीआई ने इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को केस (SUKANYA MANDAL)  दर्ज किया था। इसमें तब के बीएसएफ कमांडेंट का नाम भी शामिल था। मामले की जांच के लिए सीबीआई ने देशभर में आरोपियों के कई ठिकानों पर छापा मारा और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था। सीबीआई का आरोप है कि आरोपियों ने गलत तरीके से हासिल किए गए धन को वैध बनाने के लिए कई फर्जी कारोबारी गतिविधियों को दिखाया।