जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल (TERRORIST MODULE) का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था।
जम्मू के आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) और बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन से हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान पकड़े डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल (जम्मू) के शमशेर सिंह (TERRORIST MODULE) के पास चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुईं। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू मूल के बलविंदर नाम के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे। बलविंदर अब यूरोप में बस गया है।
भैयाजी यह भी देखे : पॉक्सो और आइपीसी मुस्लिम पर्सनल लॉ से ऊपर: हाईकोर्ट
पाक से खेप का खेल
गिरफ्तार आरोपी और ओजीडब्ल्यू एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे। बलविंदर भारत में आरोपियों और पाकिस्तान में हथियारों की खेप के संचालकों के साथ समन्वय कर रहा था।