पेंड्रा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन और खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा संजय चौक से रेल्वे स्टेशन पार्क पेण्ड्रारोड तक आयोजित
भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के लिए ये है रूट…
एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों सहित सभी शासकीय एवम अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी शालाओं के छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। इस असर पर कलेक्टर चौधरी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय एकता में उत्कृष्ट योगदान पर उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
एकता दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त भानूप्रताप को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त अनामिका को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त आशा को 2100 रुपए का पारितोषिक दिया गया।
इस असर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला गंगोत्री राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा, उपाध्यक्ष सविता राठौर, वार्ड पार्षद संध्या राव, पूर्व पार्षद दिलेश साहू, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उदय किरण,
भैयाजी ये भी देखे : इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल पर प्रदर्शनी, अमरजीत भगत ने…
अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।