spot_img

टाउनशिप में मिले डेंगू के सबसे अधिक मामले, लार्वा नष्ट करने का काम ठप

HomeCHHATTISGARHटाउनशिप में मिले डेंगू के सबसे अधिक मामले, लार्वा नष्ट करने का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में डेंगू (DENGU) के मामले हर माह बढ़ रहे हैं। बारिश बंद होने के बाद बचाव की दिशा में काम करने के लिए यह वक्त सबसे बेहतर है।

अब जहां पानी जमा है वहां काला आयल का छिड़काव किया जा सकता है। बारिश में आयल बह जाता था। अब आयल डालकर लार्वा को खत्म किया जा सकता है। घर-घर दवा का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा के पहले डेटा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

यहां करना होगा ऑयल छिड़काव

बारिश बंद होने के बाद विभाग के सामने टाउनशिप में उन एरिया (DENGU) में काला ऑयल का छिड़काव करवाने की जिम्मेदारी है। टाउनशिप में सेक्टर-3, सेक्टर-4, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9 सेक्टर-10 के मैदानों में पानी एकत्र देखने को मिल जाता है। ऐसे पानी में ही डेंगू के लार्वा पनपते हैं।

अक्टूबर में 47 मरीज

सेक्टर-9 अस्पताल में हुई जांच में इस माह अब तक 47 नए मरीज (DENGU) मिले हैं। यह पिछले माह से अधिक है। पं.जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-9 में डेंगू की जांच रिपोर्ट में अब तक 103 नए मरीज मिले हैं। जिसमें दुर्ग-भिलाई के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के भी कुछ मरीज हैं। जिनको इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल किया गया है।