spot_img

दिवाली में कछुए को तंत्र-मंत्र के लिए ले जाते 6 गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHदिवाली में कछुए को तंत्र-मंत्र के लिए ले जाते 6 गिरफ्तार

भिलाई। धनतेरस और लक्ष्मी पूजा पर दुर्लभ प्रजाति (BHILAI NEWS) के कछुआ से तंत्र मंत्र कर पैसा बरसाने की फिराक में धमतरी जा रहे 6 लोगों को पुलिस कछुआ समेत गिरफ्तार किया है।

करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के कछुआ को महाराष्ट्र नागपुर से धमतरी ले जा रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामला वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई (BHILAI NEWS) के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग को सौप दिया। नेवई थाना टीआई ममता शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग कर रही थी। रविवार को सुबह 8.30 बजे महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी में लोग सवार होकर उतई की ओर जा रहे थे। दूसरे प्रदेश की गाड़ी होने की वजह से उसे रोका गया।

भैयाजी यह भी देखे: धनतेरस में लगभाग 45 हजार करोड़ का हुआ कारोबार

जैसे ही पूछताछ शुरु की, एक युवक झोला लिए (BHILAI NEWS) गाड़ी से उतरकर भागने लगा। पेट्रोलिंग टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। कार में सवार सुपेला कॉंक्ट्रेक्टर कॉलोनी निवासी कमलेश यादव, निखिल टंडन, महाराष्ट्र नागपुर खपरगढ़ा निवासी देवीदास मेश्राम, मीनिमाता नगर निवासी मनीष कौशिक, वर्धमान नगर निवासी ओमप्रकाश वैभव और श्रीराम शिव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से जिंदा कछुआ इंडियन फ्लैप सेल टर्टल दुर्लभ प्रजाति का बरामद किया गया। कछुआ का पशु चिकित्सा अधिकारी से मुलाहिजा कराया गया।