दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने रविवार को बयान जारी करते हुए दावा किया है कि देश भर में शनिवार और रविवार को धनतेरस का त्यौहार मनाया गया।
जिसमें एक अनुमान के मुताबिक लगभग 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा (CAT) का व्यापार हुआ। जबकि ज्वेलरी व्यापार इन दो दिनों के दौरान लगभग 25 हजार करोड़ रुपए के आस पास हुआ। बाकी लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का व्यापार ऑटोमोबिल, कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, घर और कार्यालयों की साजो सज्जावट के लिए जरूरी सामान, मिठाई एवं नमकीन, किचन का सामान, सभी प्रकार के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल वस्तुओं में हुआ। लोगों ने यह सामान खरीदे।
भैयाजी यह भी देखे: वैज्ञानिकों का आकाशगंगा के ‘प्राचीन दिल’ की खोज का किया दावा
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार (CAT) को बयान जारी करते हुए बताया की शनिवार और रविवार को दो दिनों के दौरान देश भर के बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ और भारतीय सामान खरीदने की उत्सुकता का आंकलन इस बात की पुष्टि करता है की दो वर्ष कोरोना के कारण बाजार से दूर रहने वाले ग्राहक अब फिर वापिस बाजार में पूरे जोर शोर से आ गएं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसीलिए कैट का यह अनुमान है की इस वर्ष दिवाली त्यौहार की बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के पार होगा। विशेष रूप से देश भर के बाजारों में भारतीय सामान को ही खरीदने की प्रमुखता दी जा रही है। जिसके कारण चीन को इस वर्ष दिवाली से संबंधित सामान की 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा।