दिल्ली। विदेशी फंडिंग में हेराफेरी के आरोप में घिरे राजीव गांधी फाउंडेशन का विदेशी योगदान अधिनियम लाइसेंस (FCRA) को रविवार को रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया है।
भैयाजी यह भी देखे: सेतु से टकराई नाव, 20 सवार में 11 अब भी लापता, तलाश में जुटी प्रशासन की टीम
बता दें कि केंद्र सरकार ने यह फैसला एक जांच रिपोर्ट के आधार (FCRA) पर लिया है। राजीव गांधी फाउडेंशन पर विदेशी फंडिंग में भारी अनियमितता के आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच कराने का फैसला केंद्र सरकार ने साल 2020 में लिया था। वर्तमान में राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं।
Centre cancels FCRA licence of Rajiv Gandhi Foundation for violating norms
Read @ANI Story | https://t.co/5PqZ3L1qk3#FCRA #RajivGandhiFoundation #GandhiFamily #RGF pic.twitter.com/sZPvRkaaM9
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2022