राजनांदगांव। नगर निगम मुख्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र में कामकाज की लेटलतीफी की शिकायतों के बाद निगम आयुक्त खुद ही वहां पहुंच गए। उन्होंने खुद इसकी जनक पड़ताल की और प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे,…
दरअसल कलेक्टर डोमन सिंह को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को निर्देशित कर पड़ताल के लिए कहा था। जिसके बाद आयुक्त ने नगर निगम में संचालित लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर आम जनता को शासन की योजना का अतिशीघ्र लाभ देने के संबंधित को कडे निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाने व सुधार करने, जाति व आय प्रमाण पत्र, संपत्ति नामांतरण, गोमास्ता लायसेंस, समाजिक सुरक्षा पेंशन, नल कनेक्शन आदि संबंधित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने शासन द्वारा लोक सेवा केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य एक स्थान पर शासन की योजना का लाभ नागरिकों को अतिशीघ्र प्रदान करना है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सूची चस्पा करें, साथ ही इन सेवाओं के लिये ली जाने वाली सेवा शुल्क भी पृथक से चस्पा करे। इसके आलवा इनके लिये ली जाने वाली आवश्यक दस्तावेंज की सूची भी चस्पा करें।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश अफसरों से बोले, हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकार…
उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदक को आवेदन भरने में परेशानी हो रही हो तो उसे सहयोग करे, किसी भी आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उनके आवेदन पर समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करे। किसी भी आवेदक की किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिये, शिकायत की स्थिति में कडी कार्यवाही की जावेगी।