रायपुर। दीपावली से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश ज़ारी कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों का 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया है। अब प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत पर जा पहुंचा है।
भैयाजी ये भी देखें : World Mental Health Week : मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रम, गेम खेलकर दूर किया तनाव
गौरतलब है कि भूपेश सरकार ने कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अगस्त महीने कर्मचरियों का महंगाई भत्ता 22 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया था। जो महज़ महीनेभर के अंतराल के बाद दोबारा बढ़कर 33 प्रतिशत हो गया है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से महंगाई भत्ता को लेकर पिछले दिनों आंदोलन किया गया था, जिसमें दीपावली पूर्व डीए की बात पर सहमति बनी थी। राज्य सरकार से हुए समझौते के मुताबिक डीए बढ़ा दिया गया है। महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी पर कमल वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा है कि “राज्य सरकार से हुए समझौते के अनुरूप डीए बढ़ गया है।
भैयाजी ये भी देखें : Video : अभनपुर में कथित आत्महत्या मामलें में परिवार का बड़ा आरोप…BJP ने घेरा
सरकार का हम धन्यवाद देते हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द अन्य मांगें भी पूरी हो जायेगी। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रयास से अब तक 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जल्द ही अन्य सुखद परिणाम भी आयेंगे।”