spot_img

रायपुर पहुंचे नामचीन वकील विजय अग्रवाल, ED मामलें में सुनील का रखेंगे पक्ष

HomeCHHATTISGARHरायपुर पहुंचे नामचीन वकील विजय अग्रवाल, ED मामलें में सुनील का रखेंगे...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापे मार कार्यवाही में गिरफ्त में आए छतीसगढ़ के कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सुनील की तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रखने के लिए देश के नामचीन वकील विजय अग्रवाल रायपुर पहुंचे है।

भैयाजी ये भी देखें : कोरबा कलेक्टर दफ़्तर में पहुंची ED की टीम, खनिज और DMF…

वरिष्ठ और तेज़ तर्राट वकील विजय अग्रवाल ने 2G मामलों के तमाम आरोपियों समेत नीरव मोदी का पक्ष अदालत में रखा था। खबर है कि विजय एक चार्टर्ड विमान से रायपुर पहुंचे है, जिन्होंने रायपुर के कोर्ट में अपने पक्षकार सुनील अग्रवाल की तरफ से दलीलें रख रहे है।

भैयाजी ये भी देखें : शहीद दीपक भारद्वाज के घर पहुंचे CM भूपेश, शहीद दीपक के…

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं। सबसे पहले ईडी की टीम ने आई.ए.एस. अफसरों सहित कारोबारी और सीए के रायपुर, रायगढ़, महासमुंद सहित कोरबा में छापा मारा गया था। इस कार्रवाई के बाद आज कोरबा और रायगढ़ में कार्यवाही की खबर सामने आई है।