spot_img

BREAKING: IAS समीर विश्नोई समेत दो कारोबारियों को ED ने किया गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHBREAKING: IAS समीर विश्नोई समेत दो कारोबारियों को ED ने किया गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के रेगुलर रिक्रूट्ड आईएएस समीर विश्नोई (ED ACTION) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके अलावे दो कोयला कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी के हवाले से यह खबर आ रही है। समाचार एजेंसी ने ट्वीट किया है।

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से जारी ईडी की कार्रवाई के बीच जांच टीम (ED ACTION)  ने आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित दो कोयला व्यापारियों को अरेस्ट कर लिया है। तीनों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। कोयला कारोबारी के चाचा लक्ष्मीकांत और कारोबारी सुनीलशामिल हैं। हालांकि ईडी के अफसरों की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। न ही छत्तीसगढ़ के कोई अधिकारी इस पर बात करने के लिए तैयार है।

भैयाजी यह भी देखे: सरकार ने ब्रोकन राइस Export का लिया फैसला, पिछले महीने ही लगाया था बैन

कौन हैं समीर विश्नोई

समीर विश्नोई छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं। वे कानपुर (ED ACTION)  के रहने वाले हैं। कानपुर आईआईटी से बीटेक करने के बाद वे आईएएस में सलेक्ट हुए। छत्तीसगढ़ में वे कोंडगांव के कलेक्टर रह चुके हैं। वे माईनिंग डायरेक्टर, माईनिंग कारपोरेशन के एमडी, आईजी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी डायरेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में चिप्स के सीईओ और मार्कफेड के एमडी हैं। समीर और उनकी पत्नी से दो दिन से लगातार पूछताछ चल रही थी। आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी को देर शाम ईडी के अ​धिकारियों ने छोड़ दिया है। ऐसी चर्चा है।