spot_img

जहां हुई थी 166 लोगों की हत्या, वहीं बनेगी आतंक के खिलाफ रणनीति

HomeNATIONALजहां हुई थी 166 लोगों की हत्या, वहीं बनेगी आतंक के खिलाफ...

दिल्ली। भारत में आतंकवाद पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है। इस माह भारत आतंकवाद को लेकर यूएन सुरक्षा परिषद् (UNSC) की आतंकरोधी कमेटी की दो बैठकों की मेजबानी करने वाला है। खास बात यह है कि इसमें से एक बैठक मुंबई के उसी ताज होटल में होगी, जिसमें साल 2008 में आतंकी हमला हुआ था। इस बैठक में आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय रणनीति बनाई जाएगी।

भैयाजी यह भी देखे: ट्राउजर और टी-शर्ट में सिंगापुर में बीच पर घूमते दिखे लालू, तस्वीरें आईं सामने

यूएनएससी (UNSC)  की यह कमेटी बहुत कम मौकों पर ही मुख्यालय के बाहर ऐसी बैठक करती है। भारत में नई दिल्ली और मुंबई में दो बैठकें होनी हैं। यह सातवीं बार है जब किसी और देश में यूएन की कमेटी बैठक कर रही है। साल 2015 के बाद पहली बार ऐसी बैठक न्यूयॉर्क के बाहर हो रही है। यूएन की काउंटर टेररिज्म कमेटी में 15 स्थायी और अस्थायी सदस्य हैं। बैठक में सभी देशों के हिस्सा लेने की संभावना है। 2022 में भारत इस समिति का अध्यक्ष है। जानकारों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों को देखते हुए कमेेटी ने यह बैठक भारत में करने का फैसला किया है।

आतंकी हमले में मारे गए थे 166 लोग

2008 में हुए आतंकी हमले में लश्कर के आतंकियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी थी। इसलिए यह बैठक से पाकिस्तान को कड़ा संदेश मिलने वाला है। बैठक के दौरान (UNSC)  हमले में मारे लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जा सकती है। मारे गए लोगों में 30 विदेशी थे। बैठक के जरिए यूएनएससी कमेटी के स्थायी सदस्य चीन को भी कड़ा संदेश दिया जा सकता है। हमले के एक मास्टरमाइंड साजिद मीर को भारत और अमेरिका ने यूएन में बैन करने की मांग की थी तब चीन ने इसका विरोध किया था।