spot_img

ट्राउजर और टी-शर्ट में सिंगापुर में बीच पर घूमते दिखे लालू, तस्वीरें आईं सामने

HomeNATIONALट्राउजर और टी-शर्ट में सिंगापुर में बीच पर घूमते दिखे लालू, तस्वीरें...

दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (LALU PRASAD YADAV) इलाज के लिए सिंगापुर गए हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकले। सिंगापुर से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: सरकार ने ब्रोकन राइस Export का लिया फैसला, पिछले महीने ही लगाया था बैन

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (LALU PRASAD YADAV) बुधवार को सिंगापुर पहुंचे।उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के व्हील चेयर पर बाहर निकलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रोहिणी बहुत खुश दिखाई दे रही हैं। जैसे ही लालू रोहिणी के पास पहुंचे, उन्होंने पैर छूकर पिता का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनकी बीच पर घूमते हुए तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी बेटियों रोहिणी आचार्य और सांसद मीसा भारती और उनके बच्चों के साथ खुश दिखाई दे रहे हैं।

लालू यादव को किडनी की गंभीर बीमारी

लालू यादव (LALU PRASAD YADAV) को डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या और आंख में दिक्कत जैसी कई बीमारियों ने घेर रखा है। उनकी सबसे बड़ी समस्या किडनी की ही है। लालू की किडनी लेवल फोर में यानी लास्ट स्टेज में है जो 20 से 25 प्रतिशत तक ही काम करती है। ऐसे में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा या नहीं, इस पर सिंगापुर में ही फैसला होगा।