spot_img

पेंशन और जीपीएफ के लिए मांगी घुस, डकार चुके थे 57 हज़ार…दो गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHपेंशन और जीपीएफ के लिए मांगी घुस, डकार चुके थे 57 हज़ार...दो...

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने वाले इन घूसखोर अफसरों में सहायक ग्रेड वन सरिता त्रिपाठी और उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड 2 अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है।

भैयाजी ये भी देखें : कर्मचारियों दीपावली से पहले मिला तोहफ़ा, मिलेगा 7वें वेतनमान के एरियर्स…

जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग में कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हो चुकी एक महिला अफसर से उनके पेंशन और जीपीएफ की रकम निकालने के एवज में सरिता और उमाशंकर ने घुस मांगी थी। सरिता त्रिपाठी उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, महासमुंद के दफ्तर में सहायक ग्रेड वन के पद पर पदस्थ है। उनके साथ उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड 2 ने मिलकर यह रिश्वत मांगी थी।

भैयाजी ये भी देखें : भेंट मुलाक़ात में CM भूपेश तक पहुंची गौठान में अतिक्रमण की…

यह दोनों अधिकारी दूसरी किस्त की 40 हज़ार रुपए की मांग प्रार्थीया से लगातार कर रहे थे। उक्त महिला ने पहले 57 हज़ार की घूस इन दोनों अफसरों को दी थी, जिसके बाद 40 हज़ार और इन दोनों अफसरों ने बतौर घूस की मांग की थी। आज पीड़िता की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सरिता त्रिपाठी और उमाशंकर गुप्ता को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।