रायपुर। लखदातार सेवा समिति रायपुर के तत्वावधान में आगामी शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को राजधानी में भव्य एवं विशाला निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त निशान यात्रा दोपहर 3 बजे श्री राणीसती मंदिर, राजातालाब, रायपुर से प्रारंभ होकर समता कालोनी, रायपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर, समता कालोनी, रायपुर में जावेगी।
भैयाजी ये भी देखें : इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुआ “इंडक्शन प्रोग्राम”…
इस निशान यात्रा में विशेष रूप से सुरजगढ़ (राजस्थान) से श्याम बाबा एवं हनुमान जी का निशान श्री सुरजगढ़ श्याम दरबार के भगत हजारी लाल इंदौरिया भी शामिल होगें। इस निशान यात्रा में रायपुर के श्रद्धालुओं द्वारा 251 निशान उठाये जा रहे हैं जो कि श्याम बाबा खाटू वाले को समर्पित किये जायेंगे।
भैयाजी ये भी देखें : गागड़ा के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब, जो गिरफ्तार हुआ वो कांग्रेस का ही नहीं
इस निशान यात्रा में श्याम बाबा का रथ, हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड आदि शामिल होंगे। इस भव्य एवं विशाल निशान यात्रा में श्याम जगत के विख्यात भजनानंदी आदरणीय नंदकिशोर शर्मा जी ” नन्दू भैया ” विशेष रूप से सम्मलित होवेंगे। लखदातार सेवा समिति के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इस निशान यात्रा में रायपुर के कम से कम 1000 श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।