कोरबा। कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया ( CMOEI) एसईसीएल शाखा के केंद्रीय पदाधिकारियों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान किया गया। आठ पदों के लिए हुए हुए मतदान के बाद मतपेटियां एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय देररात पहुंच गई। सोमवार को दोपहर दो बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम की घोषणा की जाएगी।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में कार्यरत अधिकारियों का प्रतिनिधित्व सीएमओएआइ करती है। एसोसियेशन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद व दो वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। इसके तहत एक अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व उपकोषाध्यक्ष के एक-एक पद तथा उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के दो- दो पद के लिए चुनाव हुआ।
एसईसीएल मुख्यालय समेत कोरबा, कुसमुंडा, दीपका, गेवरा, रायगढ़, भटगांव, विश्रामपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, हसदेव, जमुना- कोतमा, सोहागपुर, जोहिला स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां रविवार को मतदान हुआ। मतदाता पेटी को बंद कर देर शाम को ही बिलासपुर मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया गया था। सोमवार को एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय स्थित सीनियर क्लब में मुख्य चुनाव अधिकारी शरद कुमार तिवारी की उपस्थिति में मतगणना शुरू होगी।
21 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज
सीएमओएआइ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर एके पांडेय, एपी सिंह, सुबाष भंडारे, सुबोध कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष के लिए अजय कुमार पंडित, एकके खुल्लर, आशुतोष कुमार सिंह, ओपी सिंह, संजय कुमार सिंह, सत्यवीर सिंह धनगर, सचिव पद पर अमरेंद्र नारायण, अशीष त्यागी, गौरी शंकर प्रसाद, इस्माइल कुरैशी, संयुक्त सचिव पद पर अमित सिंह, अरबिंद कुमार सिंह, चिरंजीवी साहो, राकेश कुमार मिश्रा, संब्रात पांडेय, तिलक राज व विनोद कुमार पटेल भाग्य आजमा रहे हैं।