spot_img

नक्सलियों के साथ सांठगांठ मामलें पर बोले गागड़ा, माओवादी कांग्रेस की बी टीम

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों के साथ सांठगांठ मामलें पर बोले गागड़ा, माओवादी कांग्रेस की बी...

रायपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने एक पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। गागड़ा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक कांग्रेस नेता के नक्सलियों के साथ संबंध होने पर हुई गिरफ्तारी पर तीखे तेवर दिखाए है।

भैयाजी ये भी देखें : आरक्षण मामलें पर होगा विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार की तैयारी…

गागड़ा ने इस मामलें में कहा कि “सर्वविदित है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस का पदाधिकारी (महामंत्री) तेलंगाना में दो महिला व दो पुरुष नक्सलियों के साथ पकड़ा गया है। यह कोई सामान्य घटना नहीं है कि नक्सल प्रभावित राज्य के अतिसंवेदनशील इलाके का सत्तारूढ़ पार्टी का जिम्मेदार नेता नक्सलियों के साथ दूसरे राज्य में पकड़ा गया है। नक्सली आज कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है।”

गागड़ा ने कहा कि आपने इससे पहले भी गौर किया है कि नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में किसानों को उकसाते हुए पत्र जारी किया था। उसकी भाषा देख लें और कांग्रेस का एजेंडा देख लें, आपको कोई फर्क नहीं लगेगा। ऐसा लगेगा मानो कांग्रेस सरकार से जुड़े लोगों ने पत्र ड्राफ़्ट करके नक्सलियों को दिया हो और नक्सलियों ने उसे अपने लेटर पैड पर जारी कर दिया हो। उस पत्र में एक भी शब्द कांग्रेस सरकार के खिलाफ नहीं है। जबकि कांग्रेस की उपेक्षा और कुनीतियों में कारण राज्य में छः सौ से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।

नक्सलियों की रैली पर जाँच की मांग

कांग्रेस और उसकी सरकार में सक्रिय सहयोग के ये दो-चार उदाहरण ही नहीं हैं। ऐसे तमाम मामले आपको दिखेंगे। नक्सली खुले आम बारह किलोमीटर लम्बी रैली निकाल लें और सरकार को पता ही नहीं चले, ऐसा कैसे हो सकता है ? नक्सलियों और कांग्रेस की साठगाँठ पर केंद्र अलग से जांच करे, इसकी भी हम माँग करते हैं। इस हेतु हमारे प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे है।

महेश गागड़ा ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ के कई नेता भी नक्सलियों द्वारा मारे गए हैं, ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा इलाज हेतु नक्सलियों को तेलंगाना ले जाना एक अति चिंतनीय विषय है। छत्तीसगढ़ के आम लोगों की सुरक्षा के साथ एक बड़ा समझौता किया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस और नक्सलियों की साठगाँठ के दर्जनों साक्ष्य सामने आते रहे हैं। झीरम मामले में तो खुद राहुल गांधी ने नक्सलियों को क्लीन चिट दे दी थी।

65 फिट से भी ऊंचा बनवाया स्मारक

भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने बताया विगत दिनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में शहीदी सप्ताह मनाया। इस दौरान 12000 लोगों के साथ नक्सलियों ने नाचते गाते 8 से 10 किलोमीटर लम्बी रैली निकाली। 65 फिट का छह मंजिल बिल्डिंग से ऊंचा स्मारक बनवाया। रैली में 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक के इनामी शीर्षस्थ नक्सली नेता शामिल थे।

भैयाजी ये भी देखें : पशुधन को बचाने “राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण” कार्यक्रम, 19 नवंबर तक टीकाकरण

समाचार बताते हैं कि विगत 8 माह से इसकी तैयारी हो रही थी। इस विषय में सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया। न ही कोई कार्रवाई हुई है। भूपेश बघेल जरा अपने सलाहकारों से पूछ कर बताएं कि इस आयोजन के पीछे कौन हैऔर इतने बड़े आयोजन के खिलाफ सरकार ने क्या कारवाई की ? अगर कोई कारवाई नहीं की तो क्यों नहीं की ?

सीएम भूपेश से पूछे पांच सवाल

1. कांग्रेस और नक्सलियों के बीच का रिश्ता क्या है ?

2. क्या झीरम घाटी हत्याकांड मामले को भी कांग्रेस नक्सलियों से संबंध की वजह से दबा रही है ?

3. कितने नक्सलियों को कांग्रेस की सदस्यता दी है ?

4. नक्सलियों के साथ पकड़े गए कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं पकड़ा गया ?

5. इतने संवेदनशील विषय पर मुख्यमंत्री ने अभी तक किसी प्रकार की जांच की घोषणा क्यों नहीं की ?