कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोतवाली क्षेत्र (KANKER NEWS) में बाघ की खाल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दुधावा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तस्करों के कब्जे से जब्त बाघ की खाल की कीमत वन विभाग 50 लाख रुपए बता रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: 101 ‘ओंजल’ का मंचन किया तैयार, साउथ इंडियन बैंक को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन जिस पर जय श्रीराम लिखा था,दुधावा से कांकेर की ओर आ रही है। उस वाहन से बाघ की खाल को बेचने के लिए तस्कर शहर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सायबर पुलिस व कोतवाली पुलिस, वन विभाग की टीम दुधावा रोड पर पटौद और पुरियारा के बीच चेक पोस्ट लगाकर वाहन आने के इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद वाहन आता दिखाई दिया, उसमें दो व्यक्ति सवार थे।
वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना (KANKER NEWS) नाम नरोत्तम निषाद निवासी भर्रीपारा दुधावा चौकी और चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मदनलाल मरकाम निवासी बरबांधा थाना सिहावा जिला धमतरी बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो सीट के नीचे एक प्लास्टिक बोरी दिखाई दी। जांच करने पर उसमें पीले भूरे रंग की धारीधार बाघ की खाल मिली।