दिल्ली। साउथ इंडियन बैंक ने कोच्चि में सबसे ज्यादा ओंजल तैयार करने का विश्व रिकार्ड (WORLD RECORD) हासिल किया है। बता दें कि तमिल में ओंजल का मतलब होता है झूला।
रविवार को साउथ इंडियन बैंक ने ‘ओन्निचिरिक्कम ओंजलदम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 101 ओंजल यानि की झूलों को फूलों से सजाया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन के तहत वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने साउथ इंडियन बैंक के अधिकारियों को ‘स्टेजिंग एंड स्विंगिंग 101 ओंजल’ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पुरस्कार से सम्मानित किया।
भैयाजी यह भी देखे: AAP नेता सत्येन्द्र जैन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति
बड़ी संख्या में लोगों ने मनाया जश्न
साउथ इंडियन बैंक द्व्रारा आयोजित ‘ओन्निचिरिक्कम ओंजलदम’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एकता-समृद्धि के साथ इस आयोजन का जश्न मनाने (WORLD RECORD) के लिए एकसाथ एकत्र हुए। बता दें कि ओंजल यानि झूलों को पांरपरिक तरीके से लकड़ी और रस्सी से तैयार किया जाता है। साउथ इंडियन बैंक ने पहली बार कोच्चि में एक ही स्थान पर ‘स्टेजिंग एंड स्विंगिंग 101 ओंजल’ कार्यक्रम का आयोजन किया था।
साउथ इंडियन बैंक के एमडी ने जताई खुशी
एएनआइ से बात करते हुए साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ मुरली रामकृष्णन ने कहा कि नए टेक्नोलॉजी के कारण मुझे लगता है कि लोग असली खुशी को भूल गए हैं। जह हम सभी छोटे थे तो अपने दिनों में खुशी से झूला झुलते थे। साउथ इंडियन बैंक ने सोचा कि यह हमारे लिए समाज का हिस्सा बनने का अच्छा अवसर है और हम एक वास्तविक खुशी को वापस लाना चाहते थे जिसका हम सभी आज आनंद ले रहे हैं।
101 झूलों का बनाया विश्व रिकार्ड
मुरली रामकृष्णन (WORLD RECORD) ने कहा, “यह एक विश्व रिकॉर्ड है। सभी 101 झूलों का मंचन किया गया और एकसाथ कई लोगों ने झूलों में खेलने का भाग लिया। आयोजन के दौरान लोगों में खुशी और एकजुटता देखी गई। सभी को एक साथ भाग लेते हुए देखना स्वाभाविक रूप से हम सभी के लिए एक सौभाग्य की बात है।