दिल्ली। जैसे-जैसे गुजरात में विधानसभा चुनाव की घड़ी करीब आ रही है, सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष और अरविंद केजरीवाल के खास माने जाने वाले गोपाल इटालिया का एक वीडियो सामने आया है।
भैयाजी यह भी देखे: Big Breaking : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, सोमवार सुबह अस्पताल में ली अंतिम सांस
जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। भाजपा ने इसे हर गुजराती का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन (AAP) की योजना बनाई है। इस मुद्दे पर आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि अब तक कोई सफाई नहीं आई है। कुछ इसी तरह की बात कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कही थी और कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा था।
भड़की भाजपा, बताया हर गुजराती का अपमान
गोपाल इटालिया के बयान पर भाजपा नेता (AAP) हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे पूरे गुजरात और हर गुजराती का अपमान बताया है। मालवीय ने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल के करीबी नेता प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कह रहे हैं और उन्होंने चुप्पी साध रखी है। इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना और गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने सालों गुजरात की सेवा की।