spot_img

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ

HomeNATIONALपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ

दिल्ली। सीबीआइ ने जम्मू-कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (SATYAPAL MALIK) से शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश के मामले में पूछताछ की। उनसे दिल्ली में सीबीआइ मुख्यालय में सवाल-जवाब किए।

भैयाजी ये भी देखें : कांग्रेस के 137 साल, 22 साल अध्यक्ष रहीं सोनिया

दरअसल, मलिक ने दावा किया था कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहते हुए उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी। उन्होंने ये दोनों डीलें निरस्त कर दी थीं। उनके दावे की जांच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सीबीआइ से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। केंद्र की मंजूरी के बाद अप्रैल में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर दो प्राथमिकी दर्ज की थी। जम्मू-कश्मीर के बाद मलिक मेघालय के राज्यपाल नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल इसी महीने समाप्त हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

17 अक्टूबर 2021 को झुंझुनूं में मलिक ने कहा था, कश्मीर में दो (SATYAPAL MALIK) फाइलें आईं। एक अंबानी की थी, दूसरी संघ से जुड़े शख्स की। मैंने दोनों डील रद्द कर दीं। सचिवों ने कहा कि दोनों के लिए 150-150 करोड़ दिए जाएंगे। मैंने कहा कि मैं 5 कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं, उसी के साथ जाऊंगा।