spot_img

बीएसपी की भट्ठी में खाक हुए 6 हजार किलो गांजा और चरस

HomeCHHATTISGARHबीएसपी की भट्ठी में खाक हुए 6 हजार किलो गांजा और चरस

भिलाई। दुर्ग रेंज की गठित हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल समिति ने भिलाई स्टील प्लांट (BHILAI NEWS) में हजारों किलो गांजा, उसके पौधे और चरस जैसे मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया। इस तरह से कमेटी ने 109 प्रकरणों के गांजे व चरस शामिल है। नष्टीकरण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज बद्रीनारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम भी मौजूद थे।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: 5 से पहले होगी समिति गठित

मादक पदार्थों को लाया गया कबीरधाम से

हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल समिति ने जिला कबीरधाम (BHILAI NEWS) के नष्टीकरण योग्य 109 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ गांजा 6135.430 किलो, 7.840 किलो ग्राम गांजा का पौधा, 0.560 किलो ग्राम चरस को नष्ट करने का कार्य किया। इसे थाना भिलाई भट्ठी जिला दुर्ग क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस -3 के भस्मीकरण यंत्र में विधिवत् जलाकर नष्ट किया।