रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों (chhattisgarhia olympic games) की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर आयोजन समितियों का गठन नहीं किया गया है, वहां 5 अक्टूबर से पहले सभी स्तरों पर इसका गठन किया जाए।
भैयाजी यह भी देखे: जेईई मेंस-2021 घोटाला, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा रूसी नागरिक
6 अक्टूबर से राजीव युवा मितान क्लब स्तर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलोें (chhattisgarhia olympic games) का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्तर पर खेल मैदान, आयोजन स्थल का निर्धारण, आवश्यक खेल सामग्री, उपकरण, रेफरी, निर्णायक, प्राथमिक उपचार, पेयजल, साफ-सफाई एवं चलित शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन पहली बार 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक हो रहा है। इसमें पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है।