spot_img

हीरे की चाह में पन्ना पहुंचे 20 हजार से भी ज्यादा लोग

HomeNATIONALहीरे की चाह में पन्ना पहुंचे 20 हजार से भी ज्यादा लोग

पन्ना। दिनों पन्ना की रुंझ नदी (RUNJH NADI) के किनारे हीरे तलाश में हजारों लोगों ने डेरा डाल रखा है। यहां पन्ना जिले के साथ छतरपुर, सतना, रीवा व उप्र के बांदा जिले से भी लोग आ रहे हैं।

इनमें पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जो रुंझ नदी के तट पर हीरे की तलाश कर रहे हैं। रुंझ नदी के किनारे कई लोग बीच धार में हीरे तलाश कर रहे हैं। पन्ना की इस नदी में करीब पांच किलोमीटर तक के दायरे में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां हीरे मिलते हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यहां करीब बीस हजार से अधिक लोग हीरे की चाहत में खुदाई कर रहे हैं। पन्ना की रुंझ नदी इस पर सरकार डैम का निर्माण कर रही है। लोगों को पता चला तो हजारों लोग डैम से निकली मिट्टी में भी हीरा तलाशने पहुंच गए।

भैयाजी यह भी देखे: लूडो खेलते-खेलते हुआ इश्क, बिहार से लड़की आ गई प्रतापगढ़, रचा ली शादी

पन्ना के अजयगढ़ अंतर्गत विश्रामगंज घाटी के नीचे इन दिनों रुंझ डैम (RUNJH NADI)  का निर्माण चल रहा है। यहां भारी मात्रा में मिट्टी खोदी गई है, जिसमें हीरा मिलने वाली चाल भी बड़ी मात्रा निकली है। यही वजह है कि यहां पर बीस हजार से अधिक लोग अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं। लोग मिट्टी में हीरे की तलाश कर रहे हैं। सुबह से शाम तक नदी किनारे मेला सा लगा रहता है।

नदी के किनारे सज गईं दुकानें

हजारों लोग पिछले महीने से नदी (RUNJH NADI)  के किनारे तलहटी में डेरा जमाए हुए हैं। ये लोग मिट्टी से हीरे को ढूंढ़ने के लिए अपने साथ तसला, छलनी सहित अन्य उपकरण साथ रखते हैं। डैम की मिट्टी को नदी के पानी में धोते हैं। यह प्रकिया करीब एक महीने से जारी है। लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां दुकानें खुल गई हैं। खाने पीने के सामान के अलावा जड़ी बूटियों की दुकानें भी लगी हैं। इसके अलावा ज्योतिषाचार्य भी बैठ गए हैं, जो लोगों को विचार करके यह बताते हैं कि उन्हें हीरा मिलेगा या नहीं।