वेबडेस्क। IPL 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। प्ले ऑफ़ से महज़ दो कदम की दुरी पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम खड़ी है और हैदराबाद को अपने हर मैच पर जित दर्ज़ करनी होगी। ऐसे में आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है।
#SRH and #DelhiCapitals will eye a winning return as they square off in Match 47 of #Dream11IPL at the Dubai International Cricket Stadium today.
Preview by @ameyatilak https://t.co/9oMVKMDkeZ #SRHvDC pic.twitter.com/8DElH3lXQ9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को लेकर टीम को एक अच्छे टिकाऊ जोड़ी की जरुरत है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के पवैलियन लौटने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा जाती है। जेसन होल्डर जैसे तूफानी बल्लेबाज भी उखड़ रहे है।
We keep fighting for the 𝐖! 💪#SRHvDC #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/lJP0kslK6o
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 27, 2020
मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी भी कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है। हालाँकि गेंदबाजी में हैदराबाद का खेल ठीक ठाक है। टीम के संदीप शर्मा और टी. नटराजन और स्पिन में राशिद खान दिल्ली के लिए चुनौती बन सकते है।
दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ आज खेलेंगे या नहीं ये अब तक तय नहीं है। पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआती की थी। धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस का बल्ला भी आज जमकर बोल सकता है।
Will we go into #SRHvDC with an unchanged team? 🧐
Predict your DC Playing XI for tonight below 👇🏻#YehHaiNayiDilli #Dream11IPL pic.twitter.com/s6yulXMIgt
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 27, 2020
तेज गेंदबाजी में कागिसो राबादा और एनरिक नॉर्टजे हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। तुषार देशपांडे भी आज अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते है।
बल्लेबाजी में पिछले मैच में
टीमें (संभावित)
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कागिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।