दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक (SARJIKAL STRIKE) की बरसी पर जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटे में दो खड़ी बसों में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में इन बसों में IED के इस्तेमाल की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि ये स्टिकी बम भी हो सकते हैं।
उधमपुर में दो बसों में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुए, जब 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। उधर, बसों में विस्फोट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। जम्मू ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि बसों ब्लास्ट (SARJIKAL STRIKE) के मामले में जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह आईईडी ब्लास्ट लग रहा है। लेकिन जांच जारी है। ये उच्च तीव्रता के ब्लास्ट थे। हो सकता है कि आतंकियों ने स्टिकी बम का इस्तेमाल किया हो। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: अविवाहित महिलाओं को भी MTP एक्ट के तहत गर्भपात का अधिकार
दो जगहों पर बसों में ब्लास्ट
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार की सुबह बस स्टैंड पर खड़ी बस (SARJIKAL STRIKE) में ब्लास्ट हो गया था। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन ब्लास्ट इतना तेज था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ये हादसा सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। इससे पहले बुधवार रात 10:30 बजे डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी बस में धमाका हो गया था। यह वैसा ही धमाका था, जैसा गुरुवार सुबह बस में हुआ। दोनों दुर्घटनास्थलों के बीच में चार किमी की दूरी है। डोमेल चौक पर हुए हादसे में 2 लोग जख्मी हो गए थे।
4 अक्टूबर को अमित शाह का दौरा
ये ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुए, जब 4 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर (SARJIKAL STRIKE) के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें 30 सितंबर को तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर आना था। उन्हें 1 अक्टूबर को रजौरी और 2 अक्टूबर को बारामूला में रैली को भी संबोधित करना था। लेकिन बाद में उनका दौरा आगे बढ़ गया।
पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुआ ब्लास्ट
इससे पहले बुधवार रात को पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुए ब्लास्ट में 2 लोग जख्मी हो गए। ये बस रोज यहीं खड़ी होती है। वहीं, गुरुवार की सुबह जिस बस में ब्लास्ट हुआ, वह बसंतगढ़ से आई थी, उसे सुबह बसंतगढ़ के लिए जाना था। उधमपुर डीआईजी सुलेमान चौधरी ने बताया कि दो बसों में ब्लास्ट हुआ है।इनकी जांच की जा रही है।जो लोग घायल हुए हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
3 किलो आईडी के साथ महिला गिरफ्तार
इससे एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। सुरक्षाबलों ने पूंछ में 3 किलो आईडी (विस्फोटक) के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। महिला का नाम जतून अख्तर है। महिला से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।