रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कथित ऑडियों वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी को लेकर दिय है।
भैयाजी ये भी देखें : भाजपा अध्यक्ष साव का CM से सवाल, छत्तीसगढ़ को क्या पश्चिम…
वायरल ऑडियों वीडियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सूबे के अफसर समेत भाजपा नेताओं के संबंध में कुछ आपत्तिजनक बातें की गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से एक आवाज़ गुरुचरण सिंह होरा की है, हालांकि होरा ने इन बातों का खण्डन किया था।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो को लेकर होरा ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने कथित ऑडियो में खुद की आवाज होने के सिरे से इंकार किया था। उन्होंने इसकी पुलिस से जांच कराने की बात की थी। होरा के मुताबिक ऑडियो में टेंपरिंग कर उसे प्रसारित किया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : रिटायरमेंट से पहले मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से…
उनका कहना है कि जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस ऑडियो में कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़े लोगों के नाम भी लिए गए हैं। इसके बाद से ही यह बातें आने लगी थी कि होरा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद आज यह खबर आई कि होरा ने इस्तीफा दे दिया है।