भिलाई। पाटन ब्लॉक के ग्राम कापसी, सतनामी पारा (BHILAI NEWS) में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। उसके गले, गाल, कान, पेट व गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार किया था।
भैयाजी यह भी देखे: गेम फर्म को भेजा 21 हजार करोड़ का नोटिस
अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने शक के आधार पर मृतक अनंत सोनवानी (40) की पत्नी को संगीता से पूछताछ की। उसने बताया कि पति उससे मारपीट करता था। काली कहकर ताना मारता और घर से भगाने की बात कहता थे। 25-26 की रात भी उससे मारपीट की। गुस्से में आकर टंगिया (BHILAI NEWS) से अनंत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई। टंगिया का कुएं में डाल दिया। पुलिस ने खून से सनी साड़ी बेड से बरामद कर लिया। मामले को सुलझाने में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, निरीक्षक राजेंद्र यादव समेत टीम का रोल रहा। पुलिस ने बताया मृतक आरोपी महिला का दूसरी पति था। उसका चार माह का एक बच्चा है। वहीं महिला मृतक की तीसरी पत्नी है। मृतक का पहली की पत्नी बेटा है।