spot_img

BREAKING: तंत्र-मंत्र के नाम पर पीड़ितों से 75 लाख 50 हजार की ठगी

HomeCHHATTISGARHBREAKING: तंत्र-मंत्र के नाम पर पीड़ितों से 75 लाख 50 हजार की...

रायपुर। तंत्र मंत्र का झांसा देकर पुरानी बस्ती निवासी महिला और उसके रिश्तेदारों (RAIPUR NEWS) से गुजरात और नासिक के ठगों ने 75 लाख 50 हजार की ठगी कर ली। पीडि़ता की ​शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के ​खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

भैयाजी ये भी देखें : सरायपाली, बसना व पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत होंगे अब डिजिटल

पुरानी बस्ती निवासी रेखा साहू ने पुलिस को बताया, कि वो मलसाय तालाब के पास राम जानकी भवन में रहती है। फरवरी 2022 में कसडोल जिला बलौदाबाजार (RAIPUR NEWS)  में रहने वाली अपनी देवरानी श्यामा बाई साहू, गिरिजा बाई साहू, देवरानी की बहन लक्ष्मी बाई साहू, लिलिमा बाई बहू संजनी साहू के साथ महाकालेश्वर उज्जैन गई थी वहां दर्शन के दौरान एक सन्यासी जो अपना नाम आशुतोष एवं अपने साथ की महिला आरती पाटिल के रूप में कराया। आरोपी आशुतोष ने महिलाओं से चर्चा करके झांसा में लिया और हस्तरेखा देखकर कठिनाईयां भगाने की बात कही।

भैयाजी ये भी देखें : छात्रवृत्ति का वितरण नहीं, रुकेगा बीईओ-एबीईओ का वेतन

आरोपी की बात पर रेखा साहू झांसे में आ गई और हाथ दिखाया तो आरोपी ने बुरा साया होने की जानकारी दी। रायपुर आने के पश्चात हम लोग आशुतोष और आरती से उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर में बातचीत करते थे। माह मार्च 2022 में आशुतोष ,आरती पाटिल कसडोल आए और पूजा हवन करके 10 दिन में वापस चले गए। माह जून 2022 में आशुतोष ,आरती पाटिल मेरे घर रायपुर आये एक- दो दिन रुकने (RAIPUR NEWS)  के बाद मेरे पति , मेरे पुत्र लेखराज साहू के साथ कसडोल गये वहां लगभग एक सप्ताह रुककर पूजा किये और बताये कि तुम लोगो के पास जो भी सोना और नगदी रकम है। चो एक माह मे दुगना कर देंगे। आरोपियों के इन बातों को सुनकर पीडि़त और उसके रिश्तेदार झांसे में आ गए और उनको ज्वैलरी और नकद दे दिया। आरोपियों ने पीडि़ता और उनके रिश्तेदारों को झांसे में लिया और कुल 67 तोला सोने का जेवर और नकदी रकम 42 लाख लेकर फरार हो गए। पीडि़तों की ​शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

भैयाजी ये भी देखें : हाईकोर्ट में आत्मदाह करने की नीयत से पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

इनसे हुई इतनी ठगी

श्यामा साहू अपना 12 तोला सोना , 16 लाख 10 हजार रुपये नगद , संजनी साहू 5 तोला सोना , गिरजा साहू 5 तोला सोना , 5 लाख रुपये नगद लेकर आरोपी फरार हुए है।