भिलाई। उतई में रहने वाली 28 साल की दिलेश्वरी साहू (BHILAI NEWS) की नसबंदी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को दुर्ग के चीरघर में रखा गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखें : अपना बूथ मजबूत करने पहली बार बूथ सदस्यो की कुंडली जुटा रहे भाजपा नेता
पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आएगी। दिलेश्वरी (BHILAI NEWS) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उतई में बुधवार को सुबह नसबंदी कराने के लिए पहुंची थी। जहां ऑपरेशन के दौरान उसने दर्द होने की शिकायत की और उसका ब्लड प्रेशर गिरने लगा और ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया। उसे जीवन रक्षक दवाइयां दी गईं। कुछ देर स्थिति सामान्य रही लेकिन फिर तबीयत बिगड़ गई।
जिला अस्पताल किया रेफर
मरीज की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल, दुर्ग रवाना किया गया। जहां उसका इलाज (BHILAI NEWS) शुरू किया गया। लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने 50 हजार रुपए राहत राशि के तौर पर दिए हैं। मामले में दुर्ग के चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर डॉ. जेपी मेश्राम का कहना है, कि नसबंदी के लिए पहुंची दिलेश्वरी की मौत किस वजह से हुई है। इसको लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी। पीएम में अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।