spot_img

कार को धक्का ना देने पर, 6 दोस्तों ने मिलकर पत्थर से कुचला, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHकार को धक्का ना देने पर, 6 दोस्तों ने मिलकर पत्थर से...

भिलाई। भिलाई में 6 दोस्तों ने मामूली बात पर अपने दोस्त की बेरहमी (BHILAI NEWS) से हत्या कर दी। उन्होंने ईट पत्थर से उसे इतनी बुरी तरह मारा कि वह बेहोश होकर ढेर हे हो गया। इसके बाद उसे मरा समझकर वह लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान अब्दुल ग़यासुद्दीन कुरैशी पिता एजी कुरैशी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुपेला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में रहता था और फ्लावर डेकोरेशन का काम करता था। उसके साथ वैशाली नगर थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी भूपेश देवदास (24 वर्ष), बृजेश उर्फ़ बिज्जू देवदास (22 वर्ष), हरीश धृतलहरे (25 साल), अजय उर्फ़ अज्जु भदौरिया (40 साल), पंकज लाउत्रे उर्फ़ मॉस (27 साल) और इंदिरा नगर निवासी अमन उर्फ़ समीर खान भी डेकोरेशन का काम करते थे। ये सभी अजय उर्फ अज्जु भदौरिया के अंडर में काम करते थे। इन लोगों ने प्रणय भवन में सजावट का काम किया था।

भैयाजी ये भी देखें : पीएम किसान निधि में फर्जीवाड़ा, 19 .41 करोड़ की होगी वसूली

20 सितंबर की रात 11 बजे सातों लोग कार से खाना खाने (BHILAI NEWS)  के लिए प्रणय भवन जा रहे थे। जैसे ही वह लोग अपने घर से वैशाली नगर थाना अंतर्गत भगत सिंह चौक पहुंचे उनकी कार खराब हो गई। इस पर अजय ने सभी को कार में धक्का देने के लिए कहा। इस पर अब्दुल ने धक्का देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अजय व उसके पांच अन्य लड़कों ने अब्दुल से झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर 6 लोगों ने मिलकर अब्दुल को हाथ मुक्का और पत्थर से बुरी तरह मारा। इससे वह अधमरा होकर गिर गया। घायल अब्दुल को 112 से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भैयाजी ये भी देखें : पर्यटन के क्षेत्र में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र को अब मिलेगा बढ़ावा

कार से हुई आरोपियों की पहचान

आरोपी लाल रंग की कार से आए थे। भगत सिंह चौक (BHILAI NEWS)  के पास उनका काफी देर तक झगड़ा और मारपीट हुआ। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वैशाली नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कार से पहचान कर सभी आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने देर रात ही कई जगह छापेमारी करके आरोपियों को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।