उदयपुर। अंबिकापुर के उदयपुर वन क्षेत्र के ग्राम बासेन में 11 हाथियों का दल सूरजपुर (AMBIKAPUR NEWS ) के जंगल से होते हुए अभयपुर, कांटारोली में दो वृद्धों को मौत के घाट उतारने के बाद अब उदयपुर वन परिक्षेत्र में घुस गया है। हाथियों का दल जनार्दनपुर होते हुए घाटबर्रा, परसा के जंगल से होते हुए बासेन के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा राहगीरों को मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि हाथियों के चपेट में न आएं क्योंकि पिछले साल इसकी सूचना न देने की वजह से एक ही दिन में तीन लोगों को मोहनपुर चौक में हाथियों के दल ने मौत के घाट उतार दिया था।
भैयाजी ये भी देखें : Breaking : इंद्रावती भवन के नज़दीक युवक ने लगाई फांसी, खाद्य विभाग में….
इस प्रकार का कोई घटना न घटे इसलिए वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर लोकेशन (AMBIKAPUR NEWS ) का पता कर राहगीरों को एवं ग्रामवासियों को मार्गदर्शन किया जा रहा है और ग्राम वासियों को सचेत भी किया जा रहा है कि रात को भी जागरण करते रहें और सतर्क रहें।बीती रात घाटबर्रा में हाथियों का दल पहुंचा और ग्राम के तोताराम का घर को तोड़ते हुए बासेन के जंगल में घुस गया।वन विभाग के द्वारा आसपास के ग्रामों में घूम-घूम कर मुनादी करवाया गया है ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी रखा जा रहा है।उदयपुर जनपद क्षेत्र के ग्रामवासियों को पहले से डर सता रहा है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथियों का दल उदयपुर (AMBIKAPUR NEWS ) के करमकटरा जंगल में जरूर आ सकता है। करमकटरा जंगल में जब भी हाथियों का दल पहुंचता है तो महीनों तक जंगल में रहकर आसपास के फसलों को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि रात के समय में पता नहीं चलता है कि हाथियों का दल किधर जा रहा है,इसलिए वन विभाग की टीम सतत निगरानी रखते हुए अपने कर्मचारियों को मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है।