रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार के प्रतिनिधि उसके प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हुए है। ऐसा ही लापरवाही राजधानी के महापौर एजाज ढेबर के सामने हुई।
राजधानी के बांसटाल इलाके में महापौर की मुख्य अतिथि में गरबा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महापौर ढेबर कार्यक्रम में उपस्थित रहे, और लोग बेधड़क नियम तोड़ते रहे, महापौर भी टूटते नियमों को देख कर अनदेखा करते रहे और कार्यक्रम में मनोरंजन करके घर के लिए रवाना हो गए।
जनप्रतिनिधियों के हर आयोजन में लापरवाही
जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में हुए आयोजन में लापवाही का यह पहला मामला नही है। इससे पहले भी कांग्रेस के प्रदर्शन, घेराव में सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइड लाइन का उलंघन हुआ है। जिम्मेदार खुद लापरवाही करके प्रदेश में कोरोना को बढ़ावा दे रहे है।
ये थी नवरात्रि की गाइडलाईन
रायपुर जिला (Raipur District) अपर कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के आदेशानुसार रायपुर जिला (Raipur District) अंतर्गत विभिन्न मंदिरों में नवरात्रि पर्व के दौरान ज्योत प्रज्वलन की अनुमति शर्तों के अधीन दी है। जिसके अनुसार मंदिर प्रागंण के भीतर नियत स्थान पर सभी ज्योत का प्रज्वलन तथा अग्निशमन सुरक्षा के सभी उपाय किया जाना अनिवार्य होगा। ज्योत दर्शन हेतु दर्शनार्थियों व अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। ज्योत प्रज्वलन की जिम्मेदारी केवल मंदिर प्रबंधन समिति की होगी। अन्य व्यक्तियों को ज्योत प्रज्वलन की अनुमति नही होगी।
ज्योत प्रज्वलन के संदर्भ में सुरक्षा एवं कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्यतः करना होगा, यदि किन्हीं निर्देशों का उल्लघंन करना पाया जाता है, तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन समिति की होगी तथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गरबे और भजन संध्या पर थी रोक
ज़ारी गाइडलाईन के मुताबिक किसी भी तरह की भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध नवरात्र के दौरान भी लागू था। इसमें गरबे और भजन संध्या के सभी कार्यक्रमों पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था। ऐसे कार्यक्रमों को रोकने की ज़िम्मेदारी भी जिला प्रशासन ने निगम अमले को सौप रखी थी। इस स्थिति में शहर के महापौर एजाज ढेबर का द्वारा बांसटाल के गरबा कार्यक्रम में शिरक़त करने से सवाल खड़े हो रहे है।