रायपुर। स्वाइन फ्लू (SWINE FLU) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव को बचाव और रोकथाम करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समीक्षा कर बैठक लेकर अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए। बता दें प्रदेश में स्वाइन फ्लू के अब तक 296 मरीज मिले चुके हैं। जिसमें 15 की मौत हो चुकी है।
भैयाजी ये भी देखें : स्कूलों और हेल्थ सेंटर को आधुनिक बनाने के सीएम ने दिए निर्देश
सतर्कता बरतें, जल्दी ठीक हो जाते हैं
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा (SWINE FLU) ने बताया कि स्वाइन फ्लू से किसी की मौत नहीं होती है। सर्दी-खांसी इसके सामान्य लक्षण हैं। किसी को गंभीर बीमारी रहती है, केस ज्यादा क्रिटिकल हो जाता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई अन्य बीमारी नहीं है, तो वह स्वाइन फ्लू से जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सतर्कता बरतने की जरूरत है।